आबकारी विभाग ने 12 लाख की शराब की बोतले रोलर चलाकर की नष्ट - Excise Department Hoshangabad
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार आज इटारसी मे स्थित विदेशी मदिरा भंडारण में रखी शराब की 1105 पेटी सहित अन्य शराब की 375 पेटी (कुल 1480 पेटी) को जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन मे रोलर चलवाकर नष्ट कराया गया. इन शराब की पेटियों की कीमत 12 लाख रूपये बताई गई हैं. उल्लेखनीय है कि यह शराब पीने योग्य नहीं थी. जिसे आज जिला आबकारी अधिकारी की देखरेख में शराब पर रोलर चलाकर नष्ट किया गया. इस दौरान आबकारी विभाग इटारसी और होशंगाबाद के कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे.