रीवा में पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया विजय दिवस, शहीदों को किया गया याद - Ex-Servicemen Council celebrated Vijay diwas
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा में पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने आज विजय दिवस पर शहीदों की स्मृतियों को याद किया. इस मौके पर पूर्व सैनिक, सैनिकों की विधवाओं और उनके परिजन के साथ शहर के नागरिक मौजूद थे. कार्यक्रम स्वयंवर विवाह घर में आयोजित किया गया. इस विजय दिवस पर देश के उन सभी शहीदों को सलामी दी गई जिन्होंने देश की जनता के लिए हंसते-हंसते अपनी जान कुर्बान कर दी. पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि सैनिकों के साथ पूरा देश खड़ा है. उन्होंने युवाओं से कहा कि वे शहीदों के शहादत के बारे में जाने और उनके इतिहास को पढ़ें जिन्होंने हमें आजादी दिलाई.