150वीं जयंती पर छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी को किया 'जीवंत' - gandhi 150th jayanti
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4626843-thumbnail-3x2-bhopal.jpg)
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसके साथ ही गांधी की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें महात्मा गांधी के विचारों और उनके जीवन का परिचय दिया गया. कार्यक्रम में विधायक आरिफ मसूद और मंत्री गोविंद सिंह भी शामिल हुए. मंत्री ने मैराथन दौड़ में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया. महात्मा गांधी पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को भी इनाम दिया गया. वहीं राज्य सरकार ने महात्मा गांधी के जन्मदिन को एक साल तक चलाने का फैसला लिया है.