अतिथि शिक्षकों के बाद रोजगार सहायक उतरे सड़क पर, कमलनाथ सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - रोजगार सहायक कमलनाथ सरकार को चेतावनी
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। अतिथि शिक्षक विद्वानों के बाद अब रोजगार सहायकों ने भी कमलनाथ सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है. रोजगार सहायकों का कहना है कि अगर सकार निमयमितीकरण के वादे को जल्द पूरा नहीं करती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. रोजगार सहायकों ने प्रदेश स्तर पर रैली निकालकर जिला मुख्यालयों पर कमलनाथ सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा.सौंपा रोजगार सहायकों का कहना है कि चुनाव के वक्त कमलनाथ के वचन पत्र में 90 दिनों में रोजगार सहायकों को नियमित करने की बात कही गई थी लेकिन चुनाव हो जाने के महीनों बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.