होशंगाबाद: सीनियर डीएमई के खिलाफ कर्मचारियों ने किया चार घंटे तक टूल डाउन - Senior DME Ajay Tamarkar
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। इटारसी डीजल लोको शेड में सीनियर डीएमई अजय ताम्रकार द्वारा अभद्र व्यवहार करने के विरोध में कर्मचारियों ने आज टूल डाउन कर दिया. कर्मियों का कहना है कि जब तक ताम्रकार माफी नहीं मांगेंगे, तब तक कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे. डीएमई पुरुषोत्तम मीना और वेलफेयर इंस्पेक्टर अशोक दुबे की मध्यस्थता से दोनों पक्षों में समझाइश के बाद टूल डाउन खत्म कराया.