हरदा: पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए गो काष्ठ के उपयोग पर जोर - Emphasis on the use of cow-dung
🎬 Watch Now: Feature Video
कलेक्टर संजय गुप्ता ने पूर्व में हरदा के मुक्तिधाम में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने मुक्तिधाम में शवों के अंतिम संस्कार में लकड़ियों का अधिक संख्या में उपयोग करना पाया था. पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कलेक्टर ने हरदा जिले के सभी मुक्तिधाम में शवों के अंतिम संस्कार में लकड़ी की वजह गो काष्ठ का उपयोग मात्रा में किए जाने पर जोर दिया है.