राजगढ़: वोटिंग के बाद घर पहुंची 90 साल की बुजुर्ग महिला का निधन - voting in rajgarh
🎬 Watch Now: Feature Video
ब्यावरा विधानसभा में रिकॉर्ड 80 फीसदी के आसपास मतदान हुआ है. वहीं इन मतदाताओं में युवा से लेकर बुजुर्ग मतदातओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया है. वहीं एक ऐसी भी बुजुर्ग महिला है जो अंतिम वोट देकर घर पहुंची और उनका निधन हो गया. सुठालिया के वार्ड 3 में रहने वाली बुजुर्ग महिला छुटिया बाई का 90 साल की उम्र में निधन हो गया.