वैक्सीन लगवाने पहुंचे बुजुर्गों में दिखा उत्साह, कविता सुनकर की अपील - ELDER arrived to get the vaccine
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। कोरोना वैश्विक महामारी से जंग लड़ने को तैयार भारत में टीकाकरण अभियान तेज़ी से चल रहा है. पूरे देश की तरह मध्य प्रदेश में भी आज दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. जिसमें 60 साल वह उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को इस बार कोरोना एंटीडोट वैक्सीन लगायी जा रही है. भिंड में भी सीनियर सिटिजन जिला अस्पताल स्थित वैक्सीन एशियन सेंटर पर टीका लगवाने पहुंचे. जहां उनका उत्साह देखते ही बना.एक ओर जहां कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन एक्शन का दौर जारी है. स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर फ़्रंटलाइन वर्कर्स तक को टीकाकरण किया गया है, लेकिन आज भी कई कर्मचारी ऐसे हैं जो टीकाकरण से कहीं न कहीं से डरे हुए हैं.