नए साल पर "एक शाम दलसागर के नाम" कार्यक्रम का आयोजन - "एक शाम दलसागर के नाम"
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। नगर पालिका और जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने नए साल के स्वागत में संगीतमय ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया. यह आयोजन सिवनी के हृदय स्थल कहे जाने वाले पर्यटन स्थल दल सागर तालाब पर रखा गया. "एक शाम दलसागर के नाम" कार्यक्रम को देखने के लिए शहरवासियों की भीड़ जुटी, सभी ने ऑर्केस्ट्रा का भरपूर लुत्फ उठाया.