तालाब में नाव पलटने से डूबा बच्चा, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम - eight year old boy drowned
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। गिरवर तालाब में नाव पलटने से मनिहारवाड़ी निवासी 8 वर्षीय बालक डूब गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त 3 बच्चे किनारे पर रखी मछवारे की नाव में बैठ कर तालाब में उतरे थे. दो बच्चे तैर कर किनारे आ गए जबकि एक लापता हो गया. पुसिल की रेस्क्यू टीम बच्चे की तलाश में जुट गई है.