बजट में नये प्रावधानों से बढ़ सकती है एजुकेशन लोन की ब्याज दरें - जबलपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। पेट्रोल-डीजल पर सेस बढ़ाने से परिवहन उद्योग पर बुरा असर पड़ेगा जिससे महंगाई बढ़ेगी.मंहगाई बढ़ेगी तो इसका प्रभाव सारी चीजों पर आयेगा. यहां तक की बैंक जो लोन देगा वो महंगे लोन ऑफर करेगा. लिहाजा बैंक भी अपनी ब्याज दरें बढ़ा कर देगा. फिर चाहे वो शिक्षा लोन हो या फिर कोई ओर लोन इसका ज्यादा असर मध्यम वर्ग पर पड़ेगा.