दलदल में 'सरकार': सड़क न होने के चलते खटिया के सहारे अस्पताल पहुंचाया मरीज - दमोह की सड़कें
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। जिले से एक बार फिर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो हमारी सरकार और सिस्टम दोनों को कटघरे में खड़ा करने के लिए पर्याप्त हैं. यह तस्वीरें दमोह जिले के हटा ब्लॉक के शिवपुर पुराना खेड़ा गांव की है. यहां आजादी के बाद से आज तक लोग सड़क (Road) का इंतजार कर रहे हैं.. शुक्रवार को गांव के मुरली कुशवाहा के बुजुर्ग दादा बीमार हो गए. सड़क न होने के चलते हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें खटिया के सहारे अस्पताल (Damoh Hospital) लेकर गए.
Last Updated : Sep 12, 2021, 2:24 PM IST