शाहरुख ने चक दे इंडिया में निभाया था जिनका किरदार, वो कोच सड़क पर बच्चों को दे रहे ट्रेनिंग - etv bharat mp
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13043024-thumbnail-3x2-i.jpg)
इंदौर। रील लाइफ में चक दे इंडिया (Chak De India) फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने जिस शख्सियत का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरी थी, वे थे इंदौर में रहने वाले हॉकी टीम के पूर्व कोच (Former Coach of Hockey Team) मीर रंजन नेगी (Mir Ranjan Negi), जो इन दिनों बच्चों को सड़क पर हॉकी सिखाने को मजबूर है. इंदौर में हॉकी का ग्राउंड (Hockey Ground) नहीं होने से मीर रंजन नेगी सड़क किनारे फुटपाथ पर ही बच्चों को हॉकी सिखाते हैं. मीर रंजन नेगी के पास 150 से 200 बच्चे रोजाना हॉकी के गुर सीखने आते हैं. नेगी सभी बच्चों को मुफ्त में ट्रेनिंग देते हैं. उनकी सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग है कि इंदौर को एक हॉकी का ग्राउंड दिया जाए, ताकि यहां से भी बच्चे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकें. नेगी की एकेडमी में सड़क पर हॉकी सीख-सीख कर कई बच्चों को सिलेक्शन मध्य प्रदेश की हॉकी अकादमी के लिए हो चुका है.