खाद्यान्न वितरण में नहीं होगी अब लापरवाहीः DM संजय कुमार - कोरोना कर्फ्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान गरीब लोगों को तीन महीने का अनाज बांटने की बात कही थी, जो वितरित भी हुआ, लेकिन कुछ परिवार तक इस योजना का लाभ नहीं पहुंच सका. इसकी शिकायतें निरंतर डीएम संजय कुमार के पास आ रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री खाद्य वितरण के तहत गरीब लोगों को दो महीने के लिए अतिरिक्त भोजन बांटने की योजना थी. इस पर डीएम संजय कुमार ने कहा कि इस बार किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने देंगे. जिला प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में तीन दिवस के अंदर अनाज का वितरण किया जायेगा.