दीवानगंज क्वारंटाइन सेंटर का जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण - Raisen News
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी 494 ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर की स्थापना की गई है. इन क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आने वाले लोगों को निर्धारित अवधि के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. ग्राम पंचायतों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर्स में शासन की कोविड-19 गाइडलाइन अनुसार आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. इनमें क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों को पौष्टिक भोजन, दवाई सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. जिला पंचायत सीईओ ने हाई सेकेंडरी स्कूल दीवानगंज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा ने बताया कि दीवानगंज हायर सेकेंडरी स्कूल में 10 पलंग का क्वारंटाइन सेंटर बनाया है.