Family Drama: पति-पत्नी में तीसरी महिला को लेकर विवाद, पुलिसकर्मी के सामने ही होती रही मारपीट - सिविल लाइन
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा में पति-पत्नी के बीच तीसरी महिला को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने पति को मारने ईंट उठा ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया. सिविल लाइन थाने में पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के विवाद की सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची महिला पुलिस पर हावी होने लगी तो थाने से कर्मचारियों को भेजा गया. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी और अन्य महिला को लेकर यह आपसी विवाद था. इस मामले में रिपोर्ट नहीं कराई गई है. सड़क पर पति-पत्नी के विवाद को लोग देखते रहे किसी ने उनको रोकने का प्रयास नहीं किया और वीडियो बनाते रहे. हालांकि महिला इतने रूद्र रूप में थी कि अपने पति को ईट से मारने लगी और पति अपना बचाव करता रहा हालांकि मामला भी कुछ ऐसा था की एक पत्नी अपने पति को दूसरी महिला के साथ कैसे देख सकता है, तो फिर क्या था महिला ने अपने ही पति की सड़क पर धुनाई कर दी.
Last Updated : May 24, 2021, 8:07 PM IST