प्रभारी मंत्री मोहन यादव का विरोध, दो कांग्रेस नेताओं ने दिखाए काले झंडे, जमकर नारेबाजी भी की, देखें Video - minister Mohan Yadav had to face opposition protest
🎬 Watch Now: Feature Video
डिंडौरी दौरे पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव को कांग्रेस का विरोध झेलना पड़ा. पहले बीच सड़क पर बैठकर विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने मंत्री के काफिले को रोका था. बाद में घटना से नाराज कांग्रेस के डिंडौरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद इकबाल और कांग्रेस पार्षद सैफी खान ने मंत्री को काले झंडे दिखाए. इस दौरान दोनों के मंत्री मोहन यादव के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही कहा कि विधायक ओमकार सिंह का अपमान नहीं सहेंगे. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों कांग्रेस नेताओं को बीच रास्ते से हटा दिया और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया.