फ्री में शराब लेने के लिए सरकारी कर्मचारी ने आईडी दिखाकर सेल्समैन धमकाया, वीडियो वायरल - dewas update news
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। जिले के कांटाफोड़ में अंग्रेजी वाइन शॉप पर सेल्समैन को कुछ लोगों द्वारा धमकाने और शराब मांगने का वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसके बाद फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया हैं. बताया जा रहा हैं कि यह लोग अपने आपको जयस पार्टी के नेता बात रहें थे, यहीं नहीं इनमें एक एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट का कर्मचारी भी शामिल था. जो अपना आईडी कार्ड दिखाकर सबको ले जाने की धमकी दे रहा था. टीआई लीला सोलंकी ने बताया कि फरियादी सेल्समैन की रिपोर्ट पर वीडियो में दिखाई दे रहें चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. आरोपियों में एक एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट का कर्मचारी भी हैं.