उज्जैन: देवदूत बन मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं महाकाल के भक्त - latest news of ujjain and indore
🎬 Watch Now: Feature Video
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ऑक्सीजन का संकट गहरा गया है. मरीजों की सांसे चलती रहे इसके लिए महाकाल के सेवक, सेवा में लग गए हैं. इस रात-दिन के कार्य में वे देवदूत की तरह लगे हुए हैं. उज्जैन शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने के बाद मौजूदा अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण भर्ती मरीजों की सांसे थमने लगी थी. ऐसे में कलेक्टर आशीष सिंह और इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के आपसी तालमेल ने मरीजों की सांसे लौटाने का काम किया. प्लांट से आने वाली ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारियों को इंदौर-उज्जैन के बीच तैनात किया गया. जिससे प्लांट से निकले सिलेंडर आवश्यकता वाले अस्पतालों तक पहुंच सकें. श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि अलग-अलग शिफ्ट में मंदिर के प्रोटोकॉल व अन्य व्यवस्थाएं संभालने वाले 12 कर्मचारियों को इंदौर से आने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर को अस्पताल तक पहुंचाने की ड्यूटी में लगाया है.