भाप लेने का देसी जुगाड़, कोरोना से लड़ने में कारगर - उमरिया न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल के निर्देश पर जिले के सभी थानों में भाप लेने का देसी जुगाड़ बनाए जा रहे हैं. देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ने से आम नागरिकों के अलावा फ्रंट लाइन वर्कर्स भी अब इसकी चपेट में आ रहे है. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचाव के लिए देसी नुस्खों का इस्तेमाल कर भाप लेने की व्यवस्था बनाई है. पाली पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए स्टीम यंत्र लगया है. पाली एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि यह एक अनोखी पहल है. इस पहल से थाने के पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने का प्रयास किया जा रहा है. इस स्टीम यंत्र को कारगर बनाने के लिए नीम, लौंग आदि सामग्री डाल दी जाती है, जिससे फेंफड़ों को काफी राहत मिलती है.