स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ के घर लोकायुक्त का छापा, 15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
जबेरा। दमोह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में लोकायुक्त ने ब्लॉक के बीएमओ डॉ प्रोमी कोष्ठा को एक वरिष्ठ पत्रकार की शिकायत पर 15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. दरअसल, बीएमओ तेंदूखेड़ा अस्पताल में अटैच गाड़ियों के बिल पास करने की एवज में 15000 की रिश्वत की मांग कर रहे थे. जिसकी शिकायत वरिष्ठ पत्रकार ने लोकायुक्त सागर से की थी. मामले पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बीएमओ के जबेरा स्थित शासकीय निवास पर लोकायुक्त ने अचानक छापा मारकर और डॉक्टर को 15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार भी किया. फिलहाल मामले पर लोकायुक्त टीम सागर द्वारा विधिवत कार्यवाही की जा रही है।