बाढ़ राहत कार्य में जुटे पटवारी, पंचायत सचिव से मारपीट, टेहेनगुर गांव के दबंगों पर लगे आरोप - पटवारी और पंचायत सचिव के साथ मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। बाढ़ से प्रभावित इलाकों में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी राहत कार्यों में लगे हैं, दूसरी तरफ कई इलाकों में दबंग राहत कार्य करे रहे कर्मचारियों से मारपीट कर और दबाव डालकर काम में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही मामला भिंड के टेहेनगुर से सामने आया है. यहां राहत कार्य के दौरान पहुंचे हल्का पटवारी और पंचायत सचिव से कुछ दबंगों ने मारपीट की. आरोप है कि खाने के पैकेट लेकर टेहेनगुर पहुंचे पटवारी और पंचायत सचिव पर दबंगों ने सारे पैकेट सौंपने का दबाव बनाया. दोनों ने इनकार किया तो उनके साथ मारपीट की गई. इस मामले में फरियादियों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.