कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम - 74th Independence Day
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल- जब देश कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में इस बीच स्वतंत्रता दिवस के आयोजन फीके रहे. वहीं शहडोल के कई गांवों में स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों में कोरोना का संकट छाया रहा. इस बार सारी परंपराएं टूट गईं, न तो प्रभात भेरी निकाली गई ना ही स्कूलों में बूंदी बटी और न ही किसी तरह का कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. ऐसे में गांव में सन्नाटा पसरा रहा, जिस कारण बच्चे और ग्रामीण मायूस रहे.