देहरादून से आई कथा व्यास स्मृति देवी को सुनने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ - Bhagwat tale of the story Vyas Smriti Devi
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। इन दिनों कटनी जिले की रीठी तहसील मुख्यालय में उत्तराखंड देहरादून से आई कथा व्यास स्वाति देवी के भजनों और श्रीमद् भागवत कथा की लीलाओं पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम रहे हैं. रीठी में विश्व कल्याण की कामना को लेकर पिछले 16 वर्ष से हर साल श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि कथा के साथ ही साथ क्षेत्र में बुजुर्गों, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं आदि का कार्यक्रम के दौरान सम्मान भी हर साल आयोजित किया जाता है. संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि रविवार को भगवान का जन्म उत्सव होगा और 14 जनवरी को हवन पूजन भंडार है व विश्वकल्याण की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.
Last Updated : Jan 10, 2021, 7:44 PM IST