मिलिए लोकगीत के उभरते कलाकार दंपति सुमित और मिषा शर्मा से
🎬 Watch Now: Feature Video
हरदा। अपना एमपी-अपना लोकरंग में आज के हमारे खास मेहमान हैं हरदा के एक छोटे से गांव गोंदागांव कला के रहने वाले दंपत्ति सुमित शर्मा और मिषा शर्मा. ये लोग लोकसंगीत, संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए विगत कई सालों से काम कर रहे हैं. इनके द्वारा संतों के पद, निर्गुण गायन, होरी, कजरी और गणगौर के लोक गीत गाए जाते हैं. इन कलाकारों ने देश के कई प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी है. भारत संस्कृति उत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय ओपन कंपटीशन में यह दंपत्ति प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं. कोरोना काल में भी संगीत को जीवित बनाए रखने के लिए इस दंपत्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से 166 देशों में भारतीय संगीत की प्रस्तुतियां देकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया हैं.
Last Updated : Mar 21, 2021, 12:50 PM IST