केन्द्रीय ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल, ठप रहा कामकाज - गुना में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की हड़ताल
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल की. हड़ताल के चलते जहां जिले भर की कृषि उपज मंडियों में कामकाज ठप रहा, तो वहीं केंद्रीय औद्योगिक संस्थानों में भी बड़े पैमाने पर कामकाज प्रभावित हुआ. हड़ताल के दौरान जिला मुख्यालय पर एक रैली भी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में दैनिक वेतन भोगी और मजदूरों ने हिस्सा लिया. यह रैली शास्त्री पार्क से शुरू होकर कलक्ट्रेट पहुंची, जहां राष्ट्रपति के नाम पर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया.