जागरूकता फैला रहे कोरोना वॉलेंटियर्स, कोरोना योद्धाओं की सेवा में भी हाजिर - MAI BHI CORONA VOLUNTEER CAMPAIGN IN UMARIYA
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर 'मैं भी कोरोना वॉलेंटियर' अभियान से बड़ी संख्या में युवा जुड़ रहे हैं. उमरिया में कोरोना वॉलेंटियर्स की टीम लगातार जागरूकता लाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में जिले के जय स्तंभ चौक पर 'दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी' की पेंटिंग बनाई गई. शहर की जनहित मानव विकास सेवा संस्था की तरफ से ये पेंटिंग जिले के शहरों और गांवों में बनाई गई. ताकि लोगों में कोरोना को लेकर और ज्यादा जागरूकता पैदा हो सके. इसके अलावा जनहित मानव विकास सेवा संस्था की तरफ से इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा, चाय, नाश्ता भी पुलिसकर्मी और सभी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को बांटा जा रहा है.