डिंडौरी में कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में थाली बजाकर किया प्रदर्शन - विरोध प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
डिंडौरी। जिला मुख्यालय में रविवार को कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों सहित बढ़ती महंगाई के विरोध में रैली निकाली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य बाजार में थाली बजाकर प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस ने मांग की है कि अगर महंगाई पर सरकार लगाम नहीं लगाती है, तो चूड़ियां पहन लें. इस दौरान डिंडौरी नगर में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा.