महंगाई को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, उपवास रखकर की नारेबाजी - District General Minister Ramlakhan Dandotia
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9933668-thumbnail-3x2-live.jpg)
मुरैना। देश में रसोई गैस और पैट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में मुरैना में भी कांग्रेस ने बाल निकेतन में गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विरोध में 3 उपवास रखकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के महामंत्री रामलखन डंडोतिया ने बताया कि जिस तरह मोदी सरकार पैट्रोल,डीजल और रसोई गैस सिलेंडर पर लगातार महंगाई बढ़ा रही है जिससे गरीब जनता आर्थिक संकटों से जूझ रही है. महंगाई से गरीब जनता बेहाल है और केंद्र और राज्य सरकार इसे लेकर कोई कदम नहीं उठा रही हैं. उनका कहना है कि अगर केंद्र सरकार ने इस ओर जल्द ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस आने वाले दिनों में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी.
Last Updated : Dec 19, 2020, 6:01 PM IST