गणतंत्र दिवस समारोह का निमंत्रण न मिलने पर कांग्रेस विधायक निलय डागा ने जताई नाराजगी - Congress MLA Nilay Daga
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन पीडब्लूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ ने किया, लेकिन इस दौरान इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस विधायक निलय डागा ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है लेकिन कांग्रेस जिला अध्यक्ष और कांग्रेस नेताओं को आमंत्रण नहीं दिया गया जो गलत है. बैतूल विधायक निलय डागा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बैतूल में आज तक का इतिहास रहा है जनपद, जिला पंचायत सदस्य, किसी भी पार्टी का हो जिलाध्यक्ष किसी पार्टी का हो सब-सब को आमंत्रित किया जाता रहा है, लेकिन इस बार जो हुआ है वह निम्न स्तर का वातावरण पैदा किया गया.