कांग्रेसियों ने फूंका सीएम शिवराज का पुतला, पुलिस प्रशासन के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प में एक पुलिसकर्मी घायल - कांग्रेसियों ने फूंका सीएम शिवराज का पुतला
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर में हजीरा सब्जी मंडी के स्थानांतरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ने सीएम शिवराज का पुतला जलाने की कोशिश कर रहे थे. जिस दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता फूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा के सामने एकत्रित हुए और संकल्प लिया कि, अब वह बीजेपी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे और शहर में आने वाले सभी बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच सीएम शिवराज का पुतले को लेकर झूमा-झपटी भी हुई. जिसे पुलिस ने छीन लिया. हालांकि, बाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने में कामयाब रहे. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी जल गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.