सिंगरौली विस्थापितों की सुनवाई के लिए कलेक्टर ने की जनसुनवाई - Public hearing in Singrauli
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। जिले में स्थापित हो रही औद्योगिक कंपनियों में विस्थापितों की समस्याओं का हल निकालने के लिए कलेक्टर आरआर मीना द्वारा सामुदायिक भवन बैढ़न में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जहां जिले में स्थापित हो रही आंध्रप्रदेश माइनिंग डेवलपमेंट कंपनी (APMDC) के अधिग्रहण में विस्थापित हो रहे 352 ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताई. दरअसल सिंगरौली जिले के विस्थापित अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां विस्थापितों का आरोप था कि कंपनी मुआवजा कम दे रही है, साथ ही सही ढंग से कंपनी पुनर्वास नीति का पालन नहीं कर रही है और सिंचित भूमि को असिंचित लिखा गया है, वहीं भूमियों में मौजूद परिसंपत्तियों का सही मूल्यांकन नहीं किया गया है. स्थानीय विस्थापितों की समस्याओं को सुनकर कलेक्टर ने इन सभी समस्याओं के समुचित हल निकालने की बात कही है.