जन्म प्रमाण पत्र के लिए लिपिक ने मांगी 1200 रुपए की रिश्वत, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल - सतना अपडेट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12782669-thumbnail-3x2-dheer.jpg)
सतना। मैहर सिविल अस्पताल में लिपिक ने आशा कार्यकर्ता से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 1200 रुपए की रिश्वत मांगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लिपिक को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. दरअसल मैहर सिविल अस्पताल में पदस्थ लिपिक गणेश गुप्ता के पास एक आशा कार्यकर्ता ने दो जन्म प्रमाण बनवाने गई, तो लिपिक ने आशा कार्यकर्ता से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 1200 रुपए की रिश्वत मांगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) अशोक अवधिया ने इस मामले में लिपिक को निलंबित कर दिया और डॉक्टर प्रदीप निगम को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए.