अब धमकाने लगे अफसर! Vaccine लगवाओ, नहीं तो काट देंगे पानी-बिजली का कनेक्शन - मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशांक धाकड़
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। 21 जून से शुरू हुए वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए शासन-प्रशासन हर तरह की मशक्कत कर रहा है. प्रचार-प्रसार के अलावा अब लोगों को वैक्सीन न लगवाने पर पानी और बिजली के कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है. यह मामला मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र का है, जहां नपा से जुड़े ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन न के बराबर हो रहा हैं. पहले ही दिन इस लक्ष्य को पूरा करने में प्रशासन के पसीने छूट गए. शाम करीब पांच बजे तक जब लक्ष्य पूरा नहीं हुआ, तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशांक धाकड़ ने सड़कों पर उतरकर लोगों को धमकाना शुरू कर दिया. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई, तो पानी और बिजली के कनेक्शन काट दिए जायेंगे. वैक्सीन लगवाने के बाद ही पानी और बिजली का कनेक्शन दोबार शुरू किया जाएगा.
Last Updated : Jun 22, 2021, 12:51 PM IST