इंद्रदेव को रिझाने के लिए ग्रामीण कर रहे टोटके, कहीं महिलाएं कर रहीं शैला नृत्य तो कहीं हो रही मेढ़क की शादी - छिंदवाड़ा में बारिश का टोटका
🎬 Watch Now: Feature Video
छिन्दवाड़ा। करीब एक महीने से बारिश नहीं होने से किसानों की फसल खेतों में सूखने लगी है, जिसके लिए अब किसान गांव में टोटके कर पानी बरसाने के लिए भगवान से दुआएं कर रहे हैं. छिंदवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग टोटके करते किसान दिखाई दे रहे हैं. गांवों में महिलाएं शैला नृत्य कर रही हैं. वहीं मेढ़क की भी शादी करायी जा रही है.