खूनी संघर्ष का LIVE वीडियो, मामूली से विवाद में एक दूसरे पर भांजी लाठियां, देखें VIDEO - छतरपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। जिले में दो पक्षों के बीच मामूली बात पर खूनी संघर्ष हो गया. घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने 6 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, मामला नौगांव थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव का है. जहां रहने वाले 2 परिवार शिवहरे और तिवारी के बीच मामूली विवाद हुआ था. मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. थोड़ी ही देर बाद दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे और तलवार लेकर एक दूसरे पर हमला करने लगे. पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.