अफसरी के अलावा डांस में माहिर हैं ये CEO, यकीन न हो तो देखें धांसू डांस का ये VIDEO - बैतूल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के सीईओ के डांस का एक जबरदस्त वीडियो सामने आया है. विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीईओ दानिश अहमद खान भी शामिल हुए. यहां जुलूस के साथ सीईओ लगभग तीन किमी पैदल कार्यक्रम में शामिल रहे. जुलूस में गांव-गांव से आए आदिवासी युवक-युवतियां नाचते गाते हुए चल रहे थे. लोगों के नृत्य को देखकर जनपद सीईओ अहमद भी अपने आप को रोक नहीं पाए और दुर्गा चौक पर उन्होंने भी डांस किया. सीईओ अपनी आकर्षक वेशभूषा और डांस के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं.
Last Updated : Aug 11, 2021, 12:39 PM IST