महाराजपुर के काली मंदिर में अखंड कीर्तन का आयोजन - महाराजपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। जिले के महारजपुर में मां काली के मंदिर की कहानी कुछ अनोखी है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है. नगर के प्राचीन मंदिर में इन दिनों धर्म ध्वजा फहर रही है. नगर के साथ ही दूर दराज से भी श्रद्धालु आ रहे हैं और मां काली के दरबार में चल रहे धार्मिक आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे हैं. मंदिर में 1 नवंबर से बिना रुके चौबीसों घंटे अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है. ये आयोजन नगर वासियों के सहयोग से किया जा रहा है. इसमें कीर्तन गायन के लिए छतरपुर, महलेर, कुसमा, मऊ, पुर, खंगारया आदि जगहों से कीर्तन मंडली आई है. इस प्रकार एक माह तक चलने वाले इस अखंड कीर्तन में लोग उत्साह पूर्वक हिस्सा ले रहे हैं. 30 नवंबर को महायज्ञ के साथ ही इस अखंड कीर्तन का समापन किया जाएगा.