मंदिरों में लॉकडाउन का पालन कर मनाया भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव - सनाढ्य धर्मशाला
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना जिले में विष्णु भगवान के छठवें अवतार भगवान परशुराम के प्राकट्योत्सव के अवसर सनाढ्य धर्मशाला स्थित मंदिर की फूलों से सजावट की गई. सभी ने लॉकडाउन का पालन करते हुए भगवान परशुराम की पूजा की. मंदिर में आरती के समय भी श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. इस अवसर पर सनाढ्य धर्मशाला में गरीब बेसहारा एवं निशक्त जनों को भोजन और प्रसाद बांटा गया.