पन्ना: प्रतीक्षालय में है दुकानदारों का कब्जा, तपती धूप में भटक रहे हैं यात्री - दुकानदारों का कब्जा
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना के बस स्टैण्ड में यात्री जब प्रतीक्षालय में बैठने गये तो पता चला कि अंदर चारो तरफ दुकानें लगी हुई हैं जिस कारण से यात्रियों को बैठने के लिए जगह ही नहीं है.