टला बड़ा हादसा, बस स्टैंड पर फेल हुआ बस का ब्रेक - Break Fail
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास के महात्मा बस स्टैंड पर बड़ा हादसा होने से टल गया. बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन बस में एक भी यात्री सवार नहीं था. इसलिए किसी के जान या माल की हानि नहीं हुई. देवास, देपालपुर और शिप्रा से ग्रामीण क्षेत्र की ओर ये बस चलती है. देवास स्टैंड पहुंचने पर जब ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तब उसे पता चला कि ब्रेक फेल हो गया है.