बुरहानपुर के उभरते कलाकार अंशुल का गाना 'खाली सा' Youtube channel पर रिलीज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 20, 2021, 9:51 PM IST

बुरहानपुर। शहर के उभरते कलाकार अंशुल कापड़िया का नया गाना शनिवार को रिलीज हुआ. अभिनेता, गायक और लेखक अंशुल कापड़िया का नया गाना 'खाली-सा' शनिवार शाम यू ट्यूब चैनल (Youtube channel) पर रिलीज किया गया. अंशुल इंडियन टेलीविजन एकेडमी (Indian Television Academy) से अभिनय का कोर्स कर चुके हैं, लेकिन उनकी रुचि गायन और लेखन में ज्यादा है, अंशुल की प्रारंभिक शिक्षा बुरहानपुर के सेंट टेरेसा स्कूल में हुई है, इसके बाद वे इंदौर चले गए थे, वहां रहकर उन्होंने अभिनय(Acting) और थिएटर के क्षेत्र में कदम रखा है. पत्रकारों से चर्चा करते हुए अंशुल ने बताया कि खाली-सा गीत मनाली की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है, इसकी शूटिंग में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री(film industry) के साथियों का सहयोग मिला था, जिससे चलते लागत बेहद कम आई है. भविष्य में उनका लक्ष्य शॉर्ट फिल्में बनाने के साथ ही अभिनय करने का है. अंशुल ने बताया कि अब तक वे 70 से ज्यादा वीडियो जारी कर चुके हैं, शहर की उभरती इस बहुमुखी प्रतिभा को हर जगह सराहना मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.