माथे पर काली पट्टी बांधकर पथरिया के युवाओं ने दिया धरना, कहा- जल्द शुरू हो सड़क निर्माण का कार्य - Picketing for road construction
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9858363-971-9858363-1607788607210.jpg)
दमोह। जिले की पथरिया नगर की बहुप्रतीक्षित निर्माणाधीन सड़क जो कि करीब दो सालों से अधूरी पड़ी हुई है. उसके निर्माण की मांग को लेकर नगरवासियों द्वारा आज से नगर के मुख्य चौराहे पर माथे पर काली पट्टी बांधकर, धरना कर सड़क निर्माण की मांग की जा रही है. इस संबंध में युवाओं द्वारा एसडीएम को करीब पंद्रह दिन पहले ज्ञापन भी दिया गया था, और सड़क निर्माण शुरू न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई थी. पथरिया में थाने तिगड्डे से लेकर रेल्वे तिराहे तक की निर्माणाधीन सड़क काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. समय सीमा समाप्त होने के बाद भी सड़क का निर्माण दो साल बाद भी अधूरा पड़ा हैं. इसे आक्रोशित होकर नगरवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.