केंद्रीय मंत्री सिंधिया के रोड शो में दिखाए काले झंडे, गाड़ी पर चढ़कर किया प्रदर्शन - gwalior news
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के मेगा रोड शो के दौरान शहर में कुछ लोगों द्वारा काले झंड़े (Black flags) दिखाने की कोशिश की गई. ये लोग निजीकरण (privatization) और केंद्र के तीन कृषि बिल (Three farm laws) का विरोध और ओबीसी की जातिगत गणना की मांग कर रहे थे. काले झंडे दिखाने वाले लोग खुद को किसान संघर्ष समिति और ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता बता रहे थे. बताया जा रहा है कि सिंधिया से मिलने का समय मांग रहे थे, लेकिन जब समय नहीं दिया गया तो उन लोगों ने शहर के फूलबाग गुरुद्वारे के बाहर एक कार पर चढ़कर काल झंडे दिखाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. हालांकि, काले झंडे दिखाने लोग पहुंचे तब तक सिंधिया वहां से निकल चुके थे.