शिवपुरी में बड़ा सड़क हादसा टला: ग्वालियर बायपास पर घर में घुसा ट्रक - police failed Overload trucks prevention in shivpuri
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। शहर के ग्वालियर बायपास चौराहे पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. ट्रक ने सामने से आ रही बस में टक्कर मार दी और रोड किनारे स्थित मकान में जा घुसा. हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई और मकान को भी नुकसान हुआ है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं बस चालक ने बचने की कोशिश में गाड़ी रिवर्स ली, जिसमें पीछे से आ रही स्कॉर्पियो बस से टकरा गई और टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे से लोगों में भगदड़ मच गई. बता दें कि नगर में नए बायपास के चालू होने के बाद भी सैकड़ों ओवरलोड ट्रक दिन रात नगर की सीमा से निकल रहे हैं, जिसकी वजह से कई हादसे हो रहे हैं. वहीं सवाल यह खड़ा होता है की यातायात पुलिस कर क्या रही है? क्यों ओवरलोड ट्रकों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है? दिन में ओवरलोड ट्रक नगर में कैसे घुसते हैं यह बड़ा सवाल है?