बारिश में भेड़ाघाट बना आकर्षण का केंद्र, बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक - बारिश में आकर्षण का केंद्र बना भेड़ाघाट
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। बारिश में भेड़ाघाट, धुआंधार और लम्हेटा घाट सहित सभी पर्यटन स्थल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. यहां पर सुबह से ही पर्यटक पहुंच जाते हैं. विश्वप्रसिद्ध भेड़ाघाट के धुआंधार का नजारा भी इन दिनों शानदार बना हुआ है. यह नजारा देखने के साथ ही पर्यटक इसकी खूबसूरती को तस्वीरों में भी कैद कर रहे हैं. वाटर फॉल पर पर्यटक सेल्फी लेते नजर आए. हालांकि यह बेहद रिस्की भी है. यहां कई बार सेल्फी लेने के चक्कर में लोगों की जान भी जा चुकी है, और दो दिन पहले ही महाराष्ट्र निवासी महिला और उनकी होने वाली बहू सेल्फी लेने के चक्कर में पानी में गिर गई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई. बावजूद इसके सुरक्षा का कोई इंतजाम यहां नजर नहीं आया. (Bhedaghat tourist place) (tourist visit jabalpur bhedaghat)