चिता पर शव छोड़ भागे परिजन, जब श्मशान में मधुमक्खियों ने बोला हमला - Bees attack people at the crematorium
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना के कोठी रोड गढ़िया टोला स्थित श्मसान घाट पर दाह संस्कार करने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. इस हमले में करीब 20 लोग मधुमक्खियों के गुस्से का शिकार हो गए. एक परिवार अपने परिजन की लाश लेकर श्मशान पहुंचा था. चिता पर शव रख जैसे ही क्रिया कर्म शुरू किया, अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. फिर सभी लोग लाश छोड़कर भाग खड़े हुए. लोगों का कहना है कि यहां अंत्येष्ठि करना नामुमकिन है, वे कहीं और जाकर अंत्येष्ठि करेंगे.