बड़वानी कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों का किया निरीक्षण - बड़वानी कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट इलाकों का दौरा
🎬 Watch Now: Feature Video
बड़वानी। शनिवार को कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कई कंटेनमेंट इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अमले को कंटेनमेंट इलाकों के सभी लोगों के सैंपल कलेक्ट कर जांच कराने के निर्देश दिए. साथ ही ये भी कहा कि अगर कोई रहवासी सैंपल देने से मना करता है तो उसके खिलाफ तुरंत FIR दर्ज करवाई जाए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर भुलगांव बैरियर पर पहुंचे, जहां बिना मास्क लगाए आने वालों पर कैसी कार्रवाई की जा रही है और कितनी राशि का जुर्माना लगाया जा रहा है, यह भी जाना.