अखिल भारतीय कालिदास समारोह का अंतिम दिन, एक-से-बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने बांधा समां - वायलिन वादक असगर हुसैन
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले में अखिल भारतीय कालिदास समारोह के आखिरी दिन दर्शकों ने दो अलग-अलग प्रस्तुतियां देखीं. यहां पहले नृत्यांगनाओं ने कथक की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया, तो वहीं शास्त्रीय संगीत वादन ने भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दिल्ली के बांसुरी वादक उस्ताद मुज्तबा हुसैन और वायलिन वादक असगर हुसैन की जुगलबंदी ने श्रोताओं का मन मोह लिया.