अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आयोजन, पारंपरिक धनोरा नृत्य ने जीता दिल - पारंपरिक धनोरा नृत्य
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले में अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आयोजन 8-14 नवंबर तक किया जा रहा है. इस समारोह में इजिप्ट के क्लाउडिया और अहमद ने पारंपरिक धनोरा नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को आकर्षित किया. इस समारोह में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे.